देहरादून।
रायवाला पुलिस ने शराब के ठेकेदार को शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। ठेकेदार को पुलिस से छुड़ाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी रातभर रायवाला थाना में रहे, लेकिन बताया जाता है कि थाना प्रभारी ने उनसे बात तक नहीं की। यह शराब रायवाला ठेके के लिए लाई गई थी, लेकिन दुकान नहीं मिलने की वजह से नजदीकी एक रेस्टोरेंट में रखी गई थी, जिसे पुलिस ने अवैध बताते हुए कार्रवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ मुकदमा लिख दिया।
रायवाला पुलिस ने मंगलवार रात क्षेत्र के ही एक रेस्टोरेंट में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब होने की सूचना पर छापा मारा। मौके पर अंग्रेजी शराब की 89 पेटी बरामद की गई। होटल स्वामी जगमोहन चौहान ने पुलिस को बताया कि शराब धामावाला निवासी सन्नी अग्रवाल की है। रात में ही पुलिस ने सन्नी अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया। सन्नी अग्रवाल ने रायवाला में अंग्रेजी शराब का ठेका चलाने के लिए शराब मंगाई थी। अब तक दुकान के लिए जगह नहीं मिल पाई थी। पुलिस और आबकारी अधिकारियों ने स्वीकार किया कि यह शराब अवैध नहीं है और इसे नियमानुसार सरकारी गोदाम से उठाया गया था। रात को ही आबकारी अधिकारी भी थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया। एसओ रायवाला के अनुसार शराब को गलत तरीके से रेस्टोरेंट में रखा गया था। इस मामले में सन्नी अग्रवाल एवं होटल स्वामी जगमोहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि जिला आबकारी अधिकारी शराब के ठेकेदार को छुड़ाने के लिए रात एक बजे से सुबह छह बजे तक रायवाला थाना पर ही रहे। जिला आबकारी अधिकारी मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे।
May102017