21 अप्रैल से लहरायेगा शिक्षण संस्थानों में तिरंगा

ऋषिकेश।
ढालवाला-मुनिकीरेती में सहकारी संघ के बैंक पहुंचे उच्च शिक्षा, सहकारिता दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री धन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह टोल फ्री नंबर जारी कर रहे हैं। जिस पर शिकायत मिलते ही कार्रवाई होगी। शिक्षण संस्थानों में भी 180 दिन पढ़ाई कराने के आदेश दिए गए हैं। शिक्षा का स्तर गुणवत्तापरक बनाने के लिए 19 अप्रैल को नैनीताल में बैठक आयोजित की गई है। सरकार का लक्ष्य शिक्षा की गुणवत्ता को सर्वश्रेष्ठ बनाना है। प्राइवेट स्कूलों में फीस सहित अन्य मामलों के लिए कमेटी गठित की गई है।
इससे पहले क्षेत्र के भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मुनिकीरेती के मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह सेंगर, पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, जय प्रकाश कोठारी, दिनेश कोटियाल, सुरेन्द्र कुलियाल, राकेश भट्ट, शांति ठाकुर, मीनाक्षी जोशी, इन्द्रा आर्य, आशीष कुकरेती, सुनील कंडवाल, संजय उनियाल, नटवर खान, सुनीता खण्डूडी, मंजू गोस्वामी, कौशल सिंह, इन्द्रजीत, महेन्द्र शर्मा, शंभू साहनी, शांति गौड़, मोहल यादव, हिमांशु नौटियाल, शुभम बैलवाल, आकाश सकलानी, विवेक रावत, रोहित गोदियाल, सौरभ गौड़ आदि शामिल थे।