विवाहिता ने ससुरालियों पर जानलेवा हमला करने और इसके बाद पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। विवाहिता के मायके पक्ष ने पुलिस को घटना से अवगत कराया है।
मुजफ्फरनगर के एक गांव निवासी महिला का विवाह करीब पांच वर्ष पहले भगवानपुर थानाक्षेत्र के एक गांव के युवक से हुआ था। आरोप है कि शादी में युवती के पिता ने जमीन बेचकर 25 लाख रुपये खर्च किये थे। इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिये परेशान कर रहे थे।
विवाहिता के पिता मुताबिक दहेज की मांग पूरी न होने पर 29 मई की रात को पति व ससुराल वालों ने उसे कमरे में बंद कर मारपीट की और गले में रस्सी डालकर उसे मारने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान रस्सी टूट गई।
आरोप है कि इसके बाद पति ने उस पर तेजाब की बोतल फेंककर मारी। इस हमले में भी विवाहिता बाल-बाल बच गई। आरोप है कि इसके बाद पति ने उसे तीन बार तलाक बोला। विवाहिता के परिजनों को किसी तरह से इसकी सूचना मिली।
इस पर परिजन 31 मई को उसके ससुराल पहुंचे और विवाहिता को अपने साथ ले गये। भगवानपुर थानाध्यक्ष भगवान मेहर ने बताया कि विवाहिता के पिता ने आकर जानलेवा हमला करने और तीन तलाक की बात बताई है। विवाहिता के परिजनों को तहरीर देने को कहा गया है।
Jun22017