ऋषिकेश।
बुधवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने किया। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहाकि खेल से शारीरिक विकास के साथ बौद्धिक विकास भी होता है। हमें स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिये। उन्होंने पांच लाख रुपये सांसद निधि से स्कूल को देने की घोषणा की। दो सौ मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में निशांत गिरी, बालिका वर्ग में मंजू गुप्ता, जूनियर बालक वर्ग में अभिषेक, बालिका वर्ग में अंजली अव्वल रहे।
800 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में मंजू गुप्ता, सीनियर वर्ग पन्द्रह सौ मीटर दौड़ में निशांत गिरी, जूनियर बालिका वर्ग में रुकसाना रिद्धि, जूनियर बालक वर्ग में अभिषेक, सौ मीटर जूनियर बालक वर्ग में प्रवीण अव्वल रहे। समापन कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों ने साउंड ड्रिल का प्रदर्शन किया। स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त थपलियाल ने किया।
मौके पर विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल, संदीप गुप्ता, उषा रावत, सांसद प्रतिनिधि ज्योति सजवाण, प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, एनसीसी अधिकारी कै. गोविन्द सिंह रावत, शिवकुमार गौत्तम, डीपी रतूड़ी, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, अरविन्द शाह, लखविन्दर सिंह, जितेन्द्र बिष्ट, जयकृत सिंह, रंजन अंथवाल, गुणानंद आर्य, जगदंबा थपलियाल, नितिन जोशी आदि मौजूद थे।
Dec282016