डोईवाला।
रविवार को डोईवाला के शक्ति भवन मंदिर में आयोजित दो दिवसीय किसान सम्मेलन का समापन हो गया। दो दिनों तक चले इस सम्मेलन में वक्ताओं ने किसान व उनके हितों पर अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि देश में आज किसान पर राजनीति तो हर कोई कर रहा है। लेकिन उनके हितों के लिए कोई सामने नहीं आना चाहता। सम्मेलन में मुख्य वक्ता किसान सभा के प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने कहा कि किसानों का हित तब तक नहीं हो सकता, जब तक कि उनके लिए कोई ठोस नीति न बने। आज देश का किसान जब सरकार की ओर देखता है तो उसे मायूशी के अलावा और कुछ नहीं मिलता। यही कारण है कि देशभर का किसान आज आत्महत्या को मजबूर हो रहा है।
सम्मेलन में 25 नवम्बर को दिल्ली में होने वाली रैली के लिए भी डोईवाला क्षेत्र से अधिक से अधिक किसानों को शामिल करने पर भी जोर दिया गया। सम्मेलन में किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण, शिवप्रसाद देवली, राजेन्द्र पुरोहित, शरवण सिंह। इस दौरान सरदार दलजीत सिंह को किसान सभा का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया। वहीं अमर बहादुर शाही को उपाध्यक्ष, कमरूदीन को जिला सचिव, याकुब अलि व सरजीर्त ंसह को जिला सह-सचिव और माला गुरंग को जिलाकोषाध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन में जगजीत सिंह, दरम्यान , जरनैल सिंह, हुसैन अहमद, फूलसिंह, रानीदेवी, जगीरा, सतीष कुमार, अनुप पाल, पूरण सिंह आदि मोजूद रहे।
Nov72016