स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन
ऋषिकेश।
ऋषिकेश से मऊ सीधी रेल सेवा की मांग को लेकर नेशनल हाकर्स फेडरेशन ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। उन्होंने स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भी भेजा। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
नेशनल हाकर्स फेडरेशन से जुड़े लोगों का कहना है कि ऋषिकेश से मऊ तक सीधी रेल सेवा शुरू कराने के संबंध में संगठन लंबे समय से आंदोलनरत है। कई बार पत्राचार भी किया जा चुका है। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन राजभर ने कहा कि ऋषिकेश में गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, पडरोना, देवरिया, भरनी, बलिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि स्थानों के लोग यहां बड़ी संख्या में रहते हैं।
ऋषिकेश से सीधी रेल सेवा न होने के कारण लोगों को यात्रा करते समय तीन ट्रेनों का सहारा लेना पड़ता है। इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान जितेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र गुप्ता, राधेश्याम गौड़, राजकुमार सोनू, रामचंद्र साहनी, रोहित गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, जयराम यादव, ईश्वरचंद, महेश चंद्र, गिरीश राजभर, शैलेंद्र जयसवाल, भीष्म नारायण आदि शामिल रहे।
Aug312016