पूर्व सैनिक संगठन ने उपनल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन ने 23वां स्थापना दिवस मनाया

ऋषिकेश।
मंगलवार को रानीपोखरी स्थित हिमानी वेडिंग प्वाइंट में उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन ने प्रदेश में राज्य सैनिक परिषद का गठन नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। केन्द्रीय अध्यक्ष (सेवानिवृत्त) ले. कर्नल गंगा सिंह रावत ने उपनल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सैनिकों के परिवारों को रोजगार देने के लिए उपनल का गठन कराया गया, लेकिन अपने मूल उद्देश्यों से उपनल भटक गया है। संगठन की वार्षिक पुस्तिका उपसास स्मारिका के 16वें संस्करण का विमोचन भी किया गया।
विधायक हीरासिंह बिष्ट ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर मुख्यमंत्री हरीश रावत से वार्ता करने का आश्वासन दिया। कहा कि देश की सेवा करने वाले सैनिक अपने को उपेक्षित महसूस न करें। उन्हें गर्व होना चाहिए कि देश की सेवा करने का सौभाग्य उन्हें मिला है। संगठन ने विधायक के माध्यम से सीएम हरीश रावत को एक ज्ञापन भी भेजा। सैनिक शिरोमणि सम्मान से डीएस रावत, विक्रम सिंह भंडारी, अनीता चौहान, मीता रावत, विनय कंडवाल को नवाजा गया। कार्यक्रम में जेएस बसेड़ा, शकुंतला नेगी, रंजना देवी, गीता देवी, विरेन्द्र सिंह रावत, एमएस सकलानी को भी सम्मानित किया गया।