ऋषिकेश।
राजकीय ठेकेदार महासंघ बडी निविदायें निरस्त करने एवं ई-टेण्डरिग के खिलाफ बीते एक सप्ताह से आंदोलनरत थे। मंगलवार को एसई एमसी पाण्डेय एवं अधीशासी अभियंता दीक्षांत गुप्ता धरनास्थल पहुंचे और दो निविदायें निरस्त करने के साथ योजना में बची धनराशि की निविदाये छोटे ठेकेदारों ए,बी व सी केटागिरी में लगाने का आश्वासन दिया। उन्होंने निविदाओं में अनावश्यक शर्ते भी नहीं लगाये जाने का भरोसा दिया। महासंघ अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत ने मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई पर शासन का आभार जताया। इससे पहले कांग्रेस महासचिव राजपाल खरोला व सचिव जगमोहन कुडियाल भी आंदोलन को समर्थन देने धरनास्थल पहुंचे।

Aug92016