हाथी ने तोड़ी शिव मंदिर की दीवार

ऋषिकेश।
भट्टोवाला क्षेत्र में शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे हाथी आ धमका। खेतों में लहलहाती गेहूं की फसल चट कर दी और कुछ फसलें रौंद डाली। उसके बाद गन्ने के खेत में पहुंच गया। हाथी की आवाज सुनकर लोगों की नींद टूटी और हाथी देखकर वे घरों की छत पर चढ़ गए। कनस्तर और थालियां पीटते हुए लोग हल्ला करने लगे लेकिन हाथी टस से मस नहीं हुआ। पंडित राम प्रसाद रतूड़ी और उमा शंकर व्यास ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन दरोगा गोविंद सिंह बिष्ट, वनकर्मी राजेश, नंदलाल और सुरेन्द्र ने तीन राउंड फायर किए तो हाथी गुस्से में शिव मंदिर की ओर दौड़ा और वहां की चाहरदीवारी और गेट तोड़ डाला। कुछ देर शांत रहने के बाद हाथी जंगल में चला गया। हाथी के वापस लौटने की आशंका से डरे ग्रामीण देर रात तक जगे रहे। वनक्षेत्राधिकारी गंगा सागर नौटियाल ने बताया कि हाथी ने मंदिर की दीवार तोड़ने के साथ ही फसल को नुकसान पहुंचाया है। इलाके में गश्त बढ़ा दी जाएगी।