ज्यादातर काउंटरों पर नजर आ रहे इक्कादुक्का लोग
ऋषिकेश।
500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने का असर तहसील के कामकाज पर भी पड़ता नजर आ रहा है। ऋषिकेश में मंगलवार को खाता खतौनी कक्ष के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं प्रमाणपत्र आवेदन को भी गिनती के लोग तहसील पहुंचे। खुले पैसे के अभाव में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ऋषिकेश तहसील के खाता खतौनी कक्ष के बाहर जहां लोगों की भीड़ जुटी रहती थी। वहां बड़े नोटों पर पाबंदी के बाद से सन्नाटा पसरा रहा। रोजाना कम्प्यूटर कक्ष से 150 खतौनी की नकल जारी होती हैं, इन दिनों यह संख्या 20 से 40 तक आकर सिमट गई है। इससे रोजाना राजस्व घाटा हो रहा है। यही हाल जनाधार केंद्र का भी है, जहां एक दिन में 100 से अधिक लोग निवास, आय और जाति के अलावा अन्य प्रमाण पत्रों आवेदन आते थे। इनदिनों इक्कादुक्का लोग ही प्रमाणपत्र बनाने पहुंच रहे हैं।