केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जौलीग्रांट में कैंसर रिसर्च इंस्टीटयूट का उद्घाटन किया
डोईवाला।
शनिवार को जौलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संयुक्तरूप से कैंसर रिसर्च इंस्टीटयूट का उद्घाटन किया। उन्होंने संस्थापक स्वामी राम को श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमालयन इंस्टीट्यूट प्रदेश ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों के मरीजों को भी रियायती दरों पर विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहाकि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने को मदद केंद्र देगा। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कैंसर लाइलाज नहीं है। पहले रोगियों को उपचार के लिए दिल्ली, मुंबई जैसे महानगर जाना पड़ता था। जौलीग्रांट में कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना के बाद उत्तराखंड ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कैंसर रोगियों को उपचार के लिए महानगरों पर निर्भरता खत्म हो गई।
कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने संस्थान की भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संस्थान में सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के लिए अलग 250 बेड का हॉस्पिटल निर्माणाधीन है। इस दौरान सीआरआई के निदेशक डॉ. सुनील सैनी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, डोईवाला विधायक हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कुलाधिपति डॉ. मोहन स्वामी, डॉ. विजेंद्र चौहान, डॉ. प्रकाश केशवया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीपी कालरा, डॉ. पीके सचान, नर्सिंग डॉयरेक्टर डॉ. रेनू धस्माना, रजिस्ट्रार नलिन भटनागर आदि मौजूद रहे।