आठ महीने बाद भी नहीं मिला जनगणना का मानदेय

ऋषिकेश।
आठ महीने बाद भी जनगणना अद्यतन कार्य का मानदेय नहीं मिलने से यमकेश्वर ब्लॉक के शिक्षकों और राजस्व कर्मचारी नाराज हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी पौड़ी को ज्ञापन सौंपकर मानदेय का जल्द भुगतान करने की मांग उठाई।
अप्रैल में यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत जूनियर और माध्यमिक के शिक्षकों व राजस्व कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से जनगणना अद्यतन का कार्य किया था, लेकिन आठ माह बाद भी कर्मचारियों को उनका मानदेय नहीं दिया गया। इससे कर्मचारियों में रोष है। गुरुवार को राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक में महामंत्री गिरीश बडोला ने कहा कि जनगणना अद्यतन का कार्य बड़ी मेहनत और सावधानी का कार्य है। सभी कर्मचारियों ने अपना शतप्रतिशत समय देकर कार्य को संपन्न कराया, लेकिन आठ महीने के बाद भी मानदेय नहीं मिल पाया है।
01_05_2013-11censusसंघ के माध्यम से जिलाधिकारी पौड़ी को पत्र लिखकर मानदेय भुगतान की मांग की है। इस अवसर पर मेहरबान बिष्ट, ओमप्रकाश लखेड़ा, देवेन्द्र नेगी, दिनेश रावत, रेनू भण्डारी, सुमनलता शाह, सविता नौटियाल, चन्द्रपाल असवाल, सुधीर अमोली आदि उपस्थित थे।