नरेंद्रनगर।
नरेंद्रनगर डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में भी अध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है। यहां एबीवीपी प्रत्याशी हरेंद्र सिंह ने एनएसयूआई के रवि तिवारी को 90 वोट से हराकर जीत हासिल की। जबकि उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के ऋषभ अग्रवाल ने बाजी मारी। सचिव पद पर छात्रम ग्रुप की सुचिता बिष्ट विजयी रहीं।
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। कॉलेज में 94 प्रतिशत मतदान हुआ। महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के रवि तिवारी, एबीवीपी के हरेंद्र नेगी और निर्दलीय उम्मीदवार विजय कुलियाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहा। इसमें हरेंद्र नेगी ने 174 वोट पाकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। एनएसयूआई के रवि तिवारी को 84 एवं निर्दलीय विजय कुलियाल को 119 मत मिले।
उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं यूआर के पदों पर सीधा मुकाबला रहा। इसमें उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के ऋषभ अग्रवाल को 214 एवं विजेंद्र सिंह को 157 वोट मिले। ऋषभ ने विजेंद्र को 57 वोट से मात देकर उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। वहीं सचिव पद पर छात्रम ग्रुप की सुचिता बिष्ट को 214 मत मिले। जबकि आर्यन ग्रुप के आशीष राणा को 163 मत मिले। सुचिता ने आशीष को 51 वोटों से हराकर सचिव पद पर कब्जा किया। सहसचिव पद पर एबीवीपी के हरेंद्र नेगी और कार्यकारणी के लिए एनएसयूआई की ज्योति शर्मा एक मात्र उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध चुने गए। कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की हेमा नेगी और एबीवीपी की रुचिका थलवाल के बीच सीधा मुकाबला रहा। इसमें रुचिका थलवाल 45 मतों से विजयी रहीं। यूआर के पद पर आर्यन ग्रुप के सचिन रावत और एनएसयूआई के मुकेश भंडारी के बीच मुकाबले में सचिन ने 37 मतों से जीत हासिल की। यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. हिमांशु जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि चुनाव संपन्न होने के बाद नए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
Sep22016