नेहरूग्राम स्थित मनेरी भाली कॉलोनी के सामने नाले में पन्नी मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एक अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुये एक युवक का शव घर के पास नाले में पन्नी में लिपटा हुआ मिला। उसके गले में निशान मिले है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं। जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद है।
मनेरी भाली परियोजना के स्टील यार्ड के समीप नेहरू ग्राम, इंदिरा नगर निवासी सत्य प्रकाश त्यागी उर्फ छोटू (30) पुत्र रतिराम त्यागी एक अगस्त की शाम अपनी दुकान बंद कर घर में आ गया था। इसी दौरान कुछ युवक उसे बुलाकर अपने साथ ले गए। जब पूरी रात सत्य प्रकाश घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए। उन्होंने उसके मोबाइल पर भी कॉल करने की कोशिश की, मगर मोबाइल स्विच ऑफ था। जिसके बाद दो अगस्त को परिजनों ने कोतवाली पुलिस में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। रविवार को युवक के घर से कुछ ही दूरी पर रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले नाले में बदबू आने पर आसपास के लोगों का ध्यान उस ओर गया। यहां नाले में पड़े एक प्लास्टिक की पन्नी को जब लोगों ने खोलकर देखा तो उसमें शव रखा हुआ था। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण ोसह कोश्यारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बाहर निकाला, जिसके बाद उसकी पहचान पांच दिन से लापता सत्य प्रकाश त्यागी उर्फ छोटू के रूप में की गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।
तीन अगस्त को हुई थी बड़े भाई की मौत
नेहरू ग्राम निवासी सत्य प्रकाश त्यागी एक अगस्त की शाम लापता हो गया था। तीन अगस्त को ही उसके बड़े भाई अनिल त्यागी की भी बीमारी के चलते मौत हो गई, जिसका शनिवार को ही दाह संस्कार किया गया है। घर में एक साथ दो लोगों की मौत से परिवार सदमे में है। मृतक सत्य प्रकाश त्यागी आठ भाई थे, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है। मृतक सत्य प्रकाश त्यागी शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां भी हैं।
युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी
नेहरू ग्राम के समीप नाले में मिले युवक के शव से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने शनिवार को ही यहां नाली में यह प्लास्टिक की पन्नी देख ली थी। मगर, कोई जानवर होने की आशंका के उन्होंने इस ओर कोई गौर नहीं किया। रविवार को जब नाले में बदबू आई तो आसपास के लोगों ने इस पन्नी को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए।
परिजनों के बयान व मोबाइल की लोकेशन खोल सकती है राज
मृतक सत्य प्रकाश त्यागी उर्फ छोटू के परिजनों ने बताया कि एक अगस्त की शाम को कुछ युवक उसे घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे। वह इसके बाद कहां गए परिजनों को कुछ भी पता नहीं है। परिजन यह भी नहीं बता पाए कि आखिर सत्य प्रकाश को अपने साथ ले जाने वाले लोग कौन थे। वहीं एक अगस्त की रात से ही सत्य प्रकाश का मोबाइल भी स्विच ऑफ है, जिससे पुलिस उसकी लोकेशन को भी ट्रेस नहीं कर पाई। फिलहाल पुलिस को परिजनों के बयान और मृतक सत्य प्रकाश की आखिरी लोकेशन से ही इस मामले में कुछ सफलता हाथ लग सकती है।