ऋषिकेश। हंस कल्चरल सेंटर ऋषिकेश ने जरूरतमंद छात्रों व गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों को 20 लाख रुपए की धनराशि दी। गुरुवार को संस्था के कार्यालय में लोगों को चेक बांटे गए।
हंस कल्चरल सेंटर की ओर से देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, चमोली आदि क्षेत्रों से आए 54 लोगों को राहत राशि बांटी गई जिसमें 15 ऐसे लोग हैं जो गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे लोगों को इलाज के लिए चेक बांटे गए। जबकि शिक्षा में उत्कृष्ट रहने वाले 39 छात्र-छात्राओं को भी उपहार स्वरूप उनकी शिक्षा के लिए चेक बांटे गए। इस अवसर पर हंस कल्चरल सेंटर प्रभारी प्रदीप राणा, नवीन चन्द्र, सुशीला बिष्ट, गोदाबरी, नर्मदा नेगी, रेनू नेगी, विक्रम सजवाण आदि उपस्थित थे।
Dec292016