Tag Archives: Swami Samarpanand

निशुल्क होम्योपेथी चिकित्सा शिविर का 45 को मिला लाभ

श्री स्वामी समर्पण शिवानंद और आईएसवाईएएफ ट्रस्ट की ओर से निशुल्क होम्योपेथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसका लाभ 45 लोगों ने उठाया।

स्वामी समर्पणानंद सरस्वती ने लोगों को मास्क वितरित किया गया। साथ ही शिविर में पहुंचे लोगों को होम्योपेथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम-30 भी वितरण की गई। स्वामी सरस्वती ने योग को कोरोना महामारी से लड़ने के कारगर बताया। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण आवश्यक बताया।

शिविर में डॉक्टर प्रदीप पैन्युली, डा. चन्द्र किशोर, नरेन्द्र बिष्ट, साध्वी शिवपूजानंद, सुमित आदि उपस्थित रहे।