अभिनेता कुणाल खेमू तीर्थनगरी भ्रमण के लिए पहुंचे । कुणाल खेमू ने विश्व प्रसिद्ध तीर्थनगरी मैं कई धार्मिक व पर्यटन स्थलों का लुफ्त उठाया। ऋषिकेश पहुंचने पर द होटल अमेरिस के निदेशक अक्षत गोयल ने उनका स्वागत किया। कुणाल खेमू लंबे वक्त बाद उत्तराखंड पहुंचे।
उन्होंने तीर्थ नगरी के मंत्रमुग्ध कर देने वाले सीन्स को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया, “पहली बार” तीर्थनगरी’ में आने के लिए उत्साहित हूं। यह इतने सालों एक सपना है।”
कुणाल को म्यूजिकल थ्रिलर ‘मलंग’ और ओटीटी-रिलीज़ हीस्ट कॉमेडी ‘लूटकेस’ के अलावा वेब सीरीज़ ‘अभय 2’ में देखा गया था। तीर्थ नगरी पहुंचने पर उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। साथ ही कहा कि उत्तराखंड का तीर्थ नगरी क्षेत्र ऋषिकेश बेहद खूबसूरत है। यहां जा गंगा बहती है वहीं विश्व प्रसिद्ध चार धाम भी विराजमान है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि या भूमि सचमुच देवभूमि रही होगी। इसीलिए यहां जगह-जगह मठ मंदिर विराजमान है।
उन्होंने कहा कि वाला लद्दाख भी घूमे, लेकिन उत्तराखंड खूबसूरत जैसी जगह कहीं नहीं है यहां आकर मन को शांति मिलती है। इसीलिए विश्व भर से लोग यहां भ्रमण के लिए आते हैं।

Oct152021