लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने तीर्थनगरी आने वाले जरूरतमंद तीर्थ यात्रियों के लिये निशुल्क भोजन की व्यवस्था की है। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने क्लब के इस कार्य की सराहना की। कहा कि सभी सामाजिक संस्थाओं को इस तरह के कार्य के लिए आगे आना चाहिए।
बस अड्डे पर लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया। अग्रवाल ने यात्रियों को भोजन देकर निशुल्क सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन सदैव जरूरतमंद लोगों के लिए समर्पित होकर कार्य करता है। क्लब संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि विधायक ने सदैव समाज के लिए तत्पर होकर काम किया है। मौके पर क्लब अध्यक्ष जगमीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पावन शुक्ला, महेश किंगर, नवीन गांधी, आशु डंग, रजत भोला, मोहित, घनश्याम डंग, कृष्णा कालरा, अभिषेक शर्मा, सन्दीप खुराना, रोहन खुराना, अंकित कालरा, शिवम टुटेजा, शिवम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।