Tag Archives: Premanchad Aggarwal

रायवाला में 21 लाख रूपये से आंतरिक मार्गों का होगा निर्माण

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला में आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा रायवाला में विधायक निधि से अनेक कार्य किए हैं। जिसकी बदौलत अब रायवाला शहरी क्षेत्र की भांति दिखाई देता है।

ग्रामसभा रायवाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि उनकी विधायक के अब तक के सफर में ऋषिकेश विधानसभा की सभी मूलभूत समस्याओं का निराकरण किया है। जनता के प्रति उनका भाव सदैव अभिभावक के रूप में रहा है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के विकास कार्यों के लिए वह सदैव वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि रायबरे की जनता ने उन्हें सदैव भरपूर आशीर्वाद दिया है अब एक जनप्रतिनिधि होने के नाते यहां के विकास कार्यों के प्रति उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि जनता का आशीर्वाद उन्हें और विकास कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा मेरा परिवार है और परिवार के प्रति उनका उत्तरदायित्व है।

इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने ग्रामसभा रायवाला के विभिन्न आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 21 लाख रुपए देने की मंच से घोषणा भी की। जिस पर ग्रामीणों द्वारा डॉ अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सागर गिरी, जिला मंत्री गणेश रावत, जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान, नंदकिशोर भट्ट सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

नए संसद भवन में प्रवेश करने पर संसदीय कार्य मंत्री ने किया खुशी का इजहार

गणेश चतुर्थी के मौके पर संसद के नए भवन में श्रीगणेश करने पर सूबे के संसदीय कार्यमंत्री व पूर्व स्पीकर डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने खुशी का इजहार किया है। संसदीय मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से पुराने … read more

वित्त ने मुनिकीरेती पालिका के उच्चीकृत के प्रस्ताव पर दिया अनुमोदन

अब नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती उच्चीकृत होकर ग्रेड-02 से ग्रेड-01 श्रेणी में शामिल होने जा रही है। वित्त व शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने इस प्रस्ताव पर अपना अनुमोदन दिया है। ग्रेड-01 में शामिल होने के बाद मुनिकीरेती … read more