Tag Archives: Narendra Modi Birthday

युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पीएम के लंबी उम्र की कामना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक प्रकांत कुमार व जिलाउपाध्यक्ष अक्षय खैरवाल के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सुबह पूजा पाठ एवं हवन करते हुए मोदीजी की लंबी आयु के लिए कामना की।

उसके उपरांत युवा मोर्चा कार्यकर्ता डीआरडीओ आईडीपीएल सफाई कर्मियों के बीच में पहुंचे, जहां युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सभी पर्यावरण मित्रों के साथ माननीय मोदीजी का जन्मदिन मिष्ठान वितरण कर समरसता के रूप में बनाया।

प्रदेश सह-संयोजक प्रकांत कुमार ने बताया कि जिस प्रकार माननीय मोदी जी ने कुछ वर्ष पूर्व पर्यावरण मित्रों के पैर स्वच्छ कर समरसता की एक महान मिसाल प्रस्तुत करी थी, उसी के चलते सबका साथ, सबका विकास,सबका सम्मान नारे को लेकर आज युवा मोर्चा अपने साथियों अपने पर्यावरण मित्रों के बीच में माननीय मोदी जी का जन्मदिन मनाने आया है।

इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अक्षय खेरवाल, ओमपाल, विक्की कुमार, हरिओम तलरेजा,अनुज कुमार,राहुल शर्मा, मनोज प्रजापति आदि उपस्थित रहे।