Tag Archives: Municipal Corporation Rishikesh News

नवनिर्वाचित मेयर और भाजपा पार्षदों का हुआ भव्य सम्मान

भाजपा जिला संगठन की ओर से नवनिर्वाचित मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान सहित विभिन्न 18 वार्डों से जीतकर आए भाजपा पार्षदों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी को पुष्पगुच्छ भेंट कर जीत की बधाई दी और विकास कार्यों को लगातार करने तथा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने को प्रेरित किया।

इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति के संयोजक संजय शास्त्री, सह संयोजक पुनिता भंडारी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मेयर शंभू पासवान ने भी अपने विचार रखे।

इस मौके पर नवनिर्वाचित पार्षद, राजेश कुमार, रीना शर्मा, अश्विनी डंग, राजेश कोटियाल, संध्या बिष्ट, रेहा ध्यानी, पायल बिष्ट, पूजा नौटियाल, रूपा देवी, तनु तेवतिया, लल्लन राजभर, चंदू यादव, सुजीत यादव, इंद्र कुमार गोदवानी, बृजमोहन मनोड़ी आदि उपस्थित रहे।