रेड राइडर्स क्लब ने प्रेस वार्ता कर बताया कि क्लब के सदस्य 2 अक्टूबर को साइकिल यात्रा के माध्यम से ऋषिकेश गांधी स्तंभ से शहीद स्मारक रामपुर तिराहा मुज़फ़्फ़रनगर तक पहुंचकर राज्य के शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
रेड राइडर्स साइकिल क्लब के संरक्षक जितेन्द्र बिष्ट व जयेन्द्र रमोला ने बताया कि हम रेड राइडर्स की टीम 2 अक्टूबर को ऋषिकेश के गांधी स्तंभ पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए प्रातः 4 बजकर 30 मिनट पर शहीद स्मारक मुजफ्फरनगर की ओर प्रस्थान करेंगे। यात्रा का रुट गुरुकुल कांगड़ी चौक, आईआईटी रुड़की कॉलेज गेट, गुरुकुल नारसन व बरला टोल प्लाजा होते हुए शहीद स्मारक होगा। रमोला ने बताया कि साथ ही इस यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिये द ओरियन्टल इन्श्योरेंस कम्पनी के जीएम राजीव अरोड़ा अपनी टीम के साथ शहीद स्मारक पर रेड राइडर्स का स्वागत करेंगे। इस यात्रा की रूपरेखा में विशेष योगदान यात्रा समिति के सदस्य मनीष मिश्रा, राजेश सूद, देवेन्द्र राजपूत, विक्रम शेडगे व नरेंद्र कुकरेजा रहा है।
रेड राइडर्स क्लब के अध्यक्ष दीपक नेगी व मुख्य राईडर्स नीरज शर्मा ने कहा कि इस यात्रा में हम सभी सुरक्षा के इंतजामों जैसे डाक्टर, मेडिकल किट व टूल किट के साथ इस यात्रा को सम्पूर्ण करेंगे। हमारी यात्रा में हमारे क्लब के 21 सदस्यों के साथ अन्य कुछ लोग भी यात्रा करेंगे। इसमें 13 साल से 62 साल के राइडर्स शामिल हैं। इस यात्रा में हमारे दस दस मिनट के चार पड़ाव होंगे व शहीद स्मारक पर पहुंचकर हमारे क्लब के द्वारा रामपुर तिराहे कांड के गवाह पंडित महावीर प्रसाद शर्मा को हमारे क्लब की ओर से शॉल व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा।
प्रेस वार्ता में क्लब के कोषाध्यक्ष विपिन शर्मा, सरदार बूटा सिंह, कुलदीप असवाल, शैलेश भण्डारी, विपिन शर्मा, राजेश सूद, पंकज अरोड़ा, देवेन्द्र राजपूत, नरेन्द्र कुकरेजा, विक्रम शेडगे, विक्की प्रजापति आदि मौजूद रहे।
Sep302021