यूथ कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर सिंह भुल्लर ने तीर्थनगरी के कर्मठ व युवा जितेंद्र पाल पाठी को ऋषिकेश महानगर का अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जितेंद्र पाठी ने सदैव संगठन को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किया है। उनके संगठन के प्रति ईमानदारी को देखते हुए उन्हें यह दायित्व दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जितेंद्र संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। वहीं, जितेंद्र पाल पाठी ने कहा कि संगठन ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उस पर वह खरा उतरेंगे।
Sep222021