लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन सदैव निर्धन बच्चों की मदद को आगे आता रहा है। इसी कड़ी में आज भी क्लब की ओर से पोस्ट ग्रैजुएशन कर रही एक बालिका की शिक्षा हेतु 11 हज़ार रुपए की धनराशि प्रदान की गई। क्लब अध्यक्ष जगमीत सिंह ने बताया कि सबको शिक्षा -सब हो समर्थ अभियान के तहत डिवाइन परिवार जरूरतमंद की सेवा व सहायता करता आ रहा है, इसी कड़ी मे आज भी एक बालिका की पढ़ाई हेतु सहयोग किया गया है।
इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, शिवम टुटेजा, आशु डंग, महेश किंगर आदि उपास्थि रहे।
ललित मोहन मिश्र