Tag Archives: Foundation Day of NSS

एनएसएस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें स्वयंसेवकों द्वारा पोस्टर बनाए गए, जिनमें स्वयंसेवियों ने समाज सेवा और देश प्रेम की भावना का संदेश दिया। इसके साथ ही स्थापना दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि एक स्वयंसेवी को अपने जीवन में सदैव निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी जयकृत सिंह रावत ने कहा कि प्रत्येक समाजसेवी को पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता और नशा उन्मूलन तथा रक्तदान आदि विषयों पर भी पूरी तरह से जिम्मेदार रहना चाहिए। कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, शिव प्रसाद बहुगुणा, नीलम जोशी, सुशीला बड़थ्वाल, रंजन अंथवाल, सुनीता सहित स्वयंसेवी उपस्थित रहे।