Tag Archives: former Urban Development Minister

पूर्व मंत्री अग्रवाल ने किया निगम के ग्रामीण कार्यालय का शुभारंभ

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम ऋषिकेश के बापूग्राम स्थित शाखा कार्यालय का शुभारंभ किया।

बापुग्राम स्थित शाखा कार्यालय का शुभारंभ कर डॉ अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम के मुख्य कार्यालय की तरह ही ग्रामीण क्षेत्र का यह कार्यालय लोगों के लिए संजीवनी का कार्य करेगा।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निगम से संबंधित कार्य के लिए मुख्य कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। इसी कार्यालय से सभी कार्य और समस्याएं का निस्तारण होगा।

इस अवसर पर मेयर शंभू पासवान मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार महामंत्री गौरव कैंथोला, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, पार्षद मुस्कान चौधरी, सत्या कपरूवान, राजेश कोटियाल, दिनेश रावत, सतवीर भंडारी, हर्षवर्धन रावत, रेहा ध्यानी, अभिनव मलिक, सुभाष वाल्मीकि, जितेंद्र पाल, प्रकान्त कुमार, प्रताप सिंह राणा, पूनम डोभाल, पिंकी धस्माना, लल्लन राजभर आदि उपस्थित रहे।