Tag Archives: Drug Addiction among Youth

योग प्रतियोगिता के जरिए युवाओं को दी नशा और मोबाइल से दूर रहने सलाह

एक्टिव सोसाइटी की ओर से आज आस्था पथ पर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक निशुल्क योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 40 से अधिक योगी और योगिनियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के प्रायोजक जिला पंचायत सदस्य संजीव चैहान ने युवाओं को एक फिटनेस शासन का पालन करने के लिए प्रेरित किया और भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक भलाई के महत्व को दर्शाया और बताया कि आज का युवा नशे और मोबाइल गेम आदि जैसे बुरी आदतों के जाल में कैसे पड़ रहा है और कैसे इस सब से अपने आप को सुरक्षित रखे। प्रतियोगिता के निर्णायक योग गुरु अंकित रणकोटी और रजनी पायल थे। विजेताओं को योगा मैट सेट्स और माला से विकास बिष्ट, प्रिंस राणा, दीपक पुंडीर और अमन रावत द्वारा सम्मानित भी किया गया। पहला, दूसरा और तीसरा स्थान जगदीप, आराधना और श्वेता ने हासिल किया।