आज दोगी पट्टी के क्यारा जमोला व क्वाटर के नागरिकों के लिए आधार शिविर का शुभारंभ आधार सेवा केंद्र एडी टावर जीएमएस रोड देहरादून के सौजन्य से शुरू हुआ। शिविर के पहले ही दिन तीनों ग्राम सभाओं सहित क्षेत्र के अन्य ग्राम सभाओं के लोगों ने आधार केंद्र की सुविधाओं का लाभ लेने भारी संख्या में केंद्र पहुंचे। क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत व संचार नेटवर्क की कमी के कारण दोगी पट्टी में इन दिनों चल रहे आधार शिविर का कार्य प्रभावित भी रहा। खराब संचार व्यवस्था के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। शिविर के दौरान भाजपा नरेंद्र नगर से मीडिया प्रभारी गजेंद्र राणा ने बताया कि क्यारा में लगे शिविर के दौरान बीडीसी क्यारा रशना कैंतुरा, प्रधान क्यारा सुल्तान पुंडीर, जमोला राजा राम गैरोला, क्वटर दिनेश पंवार, क्षेत्र पंचायत किरन पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता लोकेंद्र कैंतुरा, शैलेन्द्र पंवार, वरिष्ठ नागरिक व पूर्व सैनिक गुमान सिंह कैंतुरा का शिविर को सफल बनाने में सहयोग रहा।
Sep242021