नगर पालिका परिषद मुनीकीरेती-ढालवाला ने ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत पालिका सभागार में नगर क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थियों के माध्यम से जनभागीदारी अभियान के अर्न्तगत कला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें पालिका द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वच्छ गंगा, नमामि गंगे एवं सोर्स सेग्रिगेशन विषय पर आधारित कला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय दिया गया। इस प्रतियोगिता में पालिका क्षेत्र के 10 स्कूलों के 85 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट के द्वारा किया गया। अधिशासी अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को नगर क्षेत्र को साफ रखने एवं स्वच्छ गंगा के सपने को साकार करने की अपील करते हुए संदेश प्रसारित करने का भी आग्रह किया गया।
इस दौरान पालिका के सभासद विनोद सकलानी, वीरेंद्र सिंह चौहान, अजय रमोला, रामकृष्ण पोखरियाल विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल, वीरेंद्र दत्त कुड़ियाल लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, काजल पूनम पब्लिक स्कूल, सुरेश स्वामी परमानंद स्कूल, विमला बड़ौला एसवीएम इंटर कॉलेज, रिचा मंडल मदर मैरी कल स्कूल, रश्मि बुटोला मदर मेडिकल, शालिनी शर्मा श्री पूनम पब्लिक स्कूल, आदि स्कूल के अध्यापक एवं पालिका से अनुराधा गोयल, भूपेंद्र पंवार, दीपक कुमार, सतेंद्र, मनोज आदि शामिल रहे।
Sep292021