Tag Archives: contenders for BJP

स्थानीय विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तैयार की

भारतीय जनता पार्टी में अभी भले ही विधानसभा के टिकट फाइनल नहीं हुए हो लेकिन स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल अपनी तैयारियों में जुटे है। वे अपने निजी आवास पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन कर रहे है।
प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रत्येक पार्षद एवं कार्यकर्ताओं से उनके क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं चुनाव की दृष्टि से कौन राजनीतिक दल एवं व्यक्ति कितना प्रभावी होगा इस संबंध में विस्तार से चर्चा वार्ता की।
अग्रवाल ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास के कार्य किए गए हैं। ऋषिकेश में नमामि गंगे, एमडीडीए, विधायक निधि, लोक निर्माण विभाग, पेयजल आपूर्ति विद्युत विभाग आदि सहित व्यापक स्तर पर कार्य हुए हैं जिसके बल पर कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगेंगे और इसका लाभ सीधे-सीधे पार्टी प्रत्याशी को मिलेगा।
अग्रवाल के निजी आवास पर अलग-अलग चरणों में पार्षदों एवं पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में पार्षदों एवं पार्टी के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि समय का लाभ उठाते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण की जो योजनाएं क्षेत्र में संचालित की गई है और जिन योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल चुका है उन सभी लोगों से नियमित संपर्क बनाए रखना आवश्यक है। चुनावी समर प्रारंभ हो चुका है इसलिए हर दृष्टि से रणनीति व्यापक स्तर पर बनाई जाए ताकि पार्टी को लाभ हो सके।
इस अवसर पर ऋषिकेश भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि शहर के अंदर भारतीय जनता पार्टी को व्यापक स्तर पर समर्थन मिल रहा है अनेक लोग कांग्रेस की कुरीतियों को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी पर अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए तैयार है। उनकी ज्वाइनिंग के लिए योजना बनाई गई है उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की बात भी कही।
दो चरणों में हुई बैठक में मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद विपिन पंत, पार्षद रश्मि, पूर्व पार्षद तेज बहादुर, पार्षद बिजेंदर मोगा, पार्षद धीरेंद्र रमोला, आदि ने प्रतिभाग किया। जबकि दूसरे चरण की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री किशोर शर्मा, सुमित पवार, पार्षद रीना शर्मा, पार्षद सुंदरी कंडवाल, पार्षद लक्ष्मी रावत, पार्षद ऋषि कांत गुप्ता, पार्षद प्रदीप कोहली, जयेश राणा, लव कांबोज आदि ने प्रतिभाग किया।