Tag Archives: Charu Mathur Kothari

आबूधाबी में रजत पदक जीतने पर शिवानी का भाजपा नेत्री ने किया सम्मान

आबू धाबी में आयोजित पांचवी एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीतकर लौटी तीर्थनगरी की बेटी व मार्शल आर्ट की कोच शिवानी गुप्ता को वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं इनरव्हील क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष चारु माथुर कोठारी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दी।

शिवानी ने प्रतियोगिता में जाने के लिए चारु माथुर कोठारी द्वारा दिये सहयोग के लिए उनके हरिद्वार रोड स्थित निवास पर जाकर धन्यवाद किया। चारु माथुर कोठारी ने कहा शिवानी बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और यह सफलता कठिन परिश्रम का ही फल है। शिवानी की कामयाबी से शहर की अन्य छात्राओं को भी साहसिक खेलों को सीखने की प्रेरणा मिलेगी।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रही बालिका को इनरव्हील क्लब ने की आर्थिक मदद

इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने ऋषिकेश निवासी बालिका प्राची को चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने के लिये अर्थिक सहयोग प्रदान किया। इनरव्हील क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष चारू माथुर कोठारी ने कहा बालिका प्राची का 4जी इंटरनेशनल स्टूडेंट गेम्स में उत्तराखण्ड से चयन हुआ … अधिक पढ़े …