कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 45 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार पुलिस टीम ने क्षेत्र में अवैघ रूप से शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया। गुरूवार शाम मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर रेलवे फाटक पर एक कार को चेकिंग के लिए रोक लिया। पुलिस को देख चालक सकपका गया। उसने खदरी रोड पर कार को दौड़ा दिया। पहले से सर्तक पुलिस ने कार का पीछा करने प्रयास किया। इस दौरान कार चालक बलजीत फार्म खदरी स्थित एक घर के बाहर कार को खड़ा भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को धर लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की 12 पेटी बरामद की। आरोपी अमित गोस्वामी उर्फ सोनू पुत्र स्व. केवल कृष्ण गोस्वामी निवासी अदिति विहार, गली नंबर 2, खदरी रोड श्यामपुर की निशानदेही पर एक घर से 14 पेटी शराब पकड़ी। जहां से उसका साथी पहले फरार हो चुका था। जिसकी पहचान उसने धनपाल नेगी स्व. भीम सिंह नेगी निवासी बलजीत फार्म, श्यामपुर के रूप में कराई है। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि फरार आरोपी की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए है। आरोपियों पर आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों पर आबकारी अधिनियम में ऋषिकेश में मुकदमें पहले भी दर्ज हैं।
19 पेटी शराब के साथ दो धरे
कोतवाली पुलिस ने शराब ने शुक्रवार को 19 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा। जिस पर पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भैरव मंदिर चंद्रभागा के पास एक लग्जरी कार को रोका। जिसमें शराब बरामद की गई। आरोपियों की पहचान बृजेश त्रिपाठी, पुत्र राजकुमार त्रिपाठी और संदीप शर्मा पुत्र फेरू दत्त शर्मा निवासी जगजीतपुर, कनखल, हरिद्वार के रूप में हुई है।