अश्लील मैसेज भेजने पर मुकदमा

डोईवाला।
डोईवाला थाने में एक महिला ने देहरादून के एक व्यक्ति पर अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर देहरादून निवासी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुधवार को एक महिला ने डोईवाला थाने में शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने देहरादून निवासी विपिन राणा पुत्र पूरण सिंह राणा निवासी 1167 इंदिरा नगर, बसंत विहार देहरादून की ओर से अपने मोबाइल पर अश्लील वॉट्सअप मैसेज उन्हें भेजने की बात कही। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि मैसेज के लिए मना करने और शिकायत करने पर उक्त व्यक्ति की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर विपिन राणा के खिलाफ थाना डोईवाला में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर आईपीसी की धारा 67 आईटी एक्ट और धारा 504/506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक डोईवाला कर रहे है।