ऋषिकेश।
व्यापारसभा भवन में ऋषिकेश कलर्स ग्रुप की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें रंगों की जगह फूलों से होली खेली गई। होली आई रे कन्हाई, होली आई रे, रंग बरसे, भीगी चुनरवाली, रंग डारो, रंग डारो गीत पर सामूहिक नृत्य कर महिलाओं व युवतियों ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान होली त्यौहार के पीछे की कथा को भी रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। होली अंताक्षरी खेल में युवतियों ने सुंदर-सुंदर गीत गाकर सुनाए। कार्यक्रम में जलेबी व गुलाबजामुन सहित अन्य लजीज व्यंजनों के स्टॉल पर खूब भीड़ जुटी रही। कार्यक्रम में कविता शाह, संगीता चौधरी, रोजी आनंद, अंशु अहूजा, सीमा रानी, अंजु गैरोला, सिमरन कौर, अनिता, अनिता पंवार, स्नेहलता शर्मा, विनीता सिंह, रीना शर्मा, अनिता तिवाड़ी, सरोज डिमरी, शशिप्रभा अग्रवाल आदि शामिल रहे।
Mar52017