डोईवाला ब्लॉक के दुधली गांव स्थित पोस्ट ऑफिस में डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट की सुविधा विधिवत शुरू कर दी है। अब ग्रामीण देश ही नही विदेश भी गांव के लोग अपनी डाक भेज सकेंगे। इस मुहिम के लिए संघर्ष करने वाले गांव के सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने पहले स्पीड पोस्ट भेज कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गांव में स्पीड पोस्ट की सुविधा प्रदान करने के लिए आभार जताया।
विदित हो कि गांव के सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने 23 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र गांव के डाकघर में स्पीड पोस्ट सेवा की मांग उठाई थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने दुधली गाँव मे स्पीड पोस्ट सुविधा शुरू करने के लिए भारतीय डाक विभाग को निर्देश दिए थे। अजय कुमार ने सेवा के शुरू होते ही गुरूवार को पहली स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार पत्र भेजा। इस सुविधा का लाभ बड़कली चिस्सो पानी, खट्टा पानी, कैमरी, दुधली, नागल बुलन्दावाला, नागल ज्वालापुर, सिमलास, झडौन्द आसपास के दस किलोमीटर तक के गाँवों के लोगों को मिलेगा।
इतना ही नहीं अब युवाओं को सरकारी नौकरी के आवेदन, सेना मे भाइयों को आवश्यक समान, दवाई आदि स्पीड पोस्ट से भेजने के लिए डोईवाला व देहरादून नहीं जाना होगा। प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में अजय ने लिखा कि आपको लिखे पत्र के बाद आज हमारे गाँव मे स्पीड पोस्ट सुविधा शुरू हो गई । जिसके लिए क्षेत्र की जनता आपका आभार व्यक्त करती है।