भरत मंदिर इंटर कॉलेज में मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बतौर मुख्य अतिथि बीते वर्षों में शिक्षण क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने, बच्चों में पढ़ाई के प्रति ललक पैदा करने में योगदान देने वाले शिक्षको को सम्मानित किया।
इस मौके पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। विधानसभा अध्यक्ष ने भरत मंदिर इंटर कॉलेज के परिसर में बैडमिंटन कोड में मैट के लिए अपनी विधायक निधि से डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 20 हजार रुपये देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक हमारे मार्गदर्शक और हमारे व्यक्तित्व के निर्माता होते हैं। वे जलते हुए दीपक की तरह स्वयं जलकर, हमारी जिंदगियों में उजाला भरते हैं। वे न केवल हमें ज्ञान की रोशनी देते हैं बल्कि सच्चाई के मार्ग पर चलने का हौसला भी देते हैं, उन्होंने कहा कि जब-जब हम पर कोई भी विपदा आई है, शिक्षकों ने कभी हिम्मत नहीं हारी। पिछले डेढ़ वर्ष से पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा हैं, परंतु शिक्षकों ने इस नए मोर्चे पर भी ऑनलाइन शिक्षण के जरिए पूरी काबिलियत और मेहनत के साथ शिक्षा के मुहिम को जारी रखा।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे इस मौक़े पर नई शिक्षा नीति के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास करना और बच्चों को व्यावहारिक जानकारी तथा विभिन्न कौशल से युक्त करना है ताकि वे पढ़ाई खत्म करने के बाद आत्मनिर्भर बन सके। इस नई शिक्षा नीति में समावेशी शिक्षा पर जोर दिया गया है।उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षक समुदाय को हमेशा उच्च स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा लोक कल्याण का सबसे बड़ा माध्यम बने यही केंद्र एवं राज्य सरकार का प्रयास है।
इस अवसर पर नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं, स्कूल के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल कुमार सती, प्रमोद कुमार शर्मा, राजीव थपलियाल, राहुल रावत, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, शिव प्रसाद बहुगुणा, प्रधानाचार्य पूनम शर्मा, रचना अग्रवाल, रजनी सकलानी, संजय गौड़, रंजन अन्थवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील थपलियाल द्वारा किया गया।