ऋषिकेश।
बुधवार को राम नवमी के उपलक्ष्य में गोपाल मंदिर ने शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा लक्ष्मणझूला, क्षेत्र बाजार, पुराना टिहरी बस अड्डा मार्ग, मेन बाजार, घाट रोड, हरिद्वार रोड, तिलक रोड, रेलवे रोड होते हुए मंदिर परिसर मुखर्जी मार्ग में संपन्न हुई। शोभायात्रा में दुर्गा माता की झांकी, रामदरबार, विराटराम, पंचवटी, शिव पूजा, कैलाश पर्वत, केवट लीला, वीर बंजरंग बली, राधा कृष्ण और शंकर पार्वती के नृत्यों की झांकियों को दर्शाया गया। बैंड की धुन और शोभायात्रा के दृश्यों को दर्शकों ने खूब सराहा।
इस मौके पर ब्रदीनारायण मिश्र, सतवीर पाल, संजय नागपाल, गौरव यादव, मोहन लाल, बंटी वर्मा, रुपेश कपूर, अभिषेक यादव, जगमोहन मिश्रा, शिवमोहन मिश्रा, प्रभाकर शर्मा, रवि कुन्दनानी, अखिलेश, सचिन आहूजा, संजय शर्मा, हरिमोहन, मिलन, अमित, श्याम, दीपक, ध्रुव, शैलेन्द्र साहनी, जुगल, बब्बल, नरेन्द्र वर्मा, हेमन्त गुप्ता, अनिरुद्ध अग्रवाल आदि मौजूद थे।
Apr52017