आज शंख उद्घोष फाउंडेशन की मीरा नगर में किरण त्यागी के निवास स्थान पर बैठक आयोजित की गई। इसमें संगठन की ओर से युवाओं के विकास और बढ़़ते नशे को रोकने को लेकर आत्ममंथन किया गया। वहीं, महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर विस्तार से वार्ता हुई। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे और इस पर काम करने पर आपसी सहमति बनी। मौके पर जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह रावत सुरेंद्र नेगी, गोपाल रावत, देवेंद्र पुंडीर, यशवंत सिंह रावत, मोनिका मित्तल, सरिता बिष्ट, रिंकी भारद्वाज, विनीता, सुमन रावत, वीना रौथान, वीना रावत, सुनील कुलहेठिया, सरिता, पार्वती, कमलेश, राजेश्वरी सेमवाल, संगीता रावत, पार्षद सुंदरी कंडवाल, पूर्व सभासद माया घले, सुनील त्यागी आदि उपस्थित रहे।
Dec182020