ऋषिकेश।
ऋषिनगरी में शादी समारोह में शराब न परोसने को लेकर मैती स्वयंसेवी संस्था का सहयोग मिलता दिख रहा है। मीरानगर निवासी सुमित्रा चौहान और सत्येन्द्र चौहान ने अपनी बेटी कंचन की शादी में मेहंदी पर शराब न परोसने का संकल्प लिया है। इसके लिए उन्होंने शादी के कार्ड के मुख्य लिफाफे पर मेहंदी पर शराब निषेध की बात लिखी है। सुमित्रा चौहान का कहना है कि हमने इसके लिए अपने सभी रिश्तेदारों एवं मैती संस्था के सहयोग से अपने क्षेत्र में एक अच्छी सामाजिक पहल की शुरुआत की है। कंचन की नानी छावणी देवी का कहना है कि हमने अपनी नातेण की शादी में शराब का बहिष्कार किया है। कहा शादी में गढ़वाली व्यंजनों, ढोल-दमाऊं और पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा है। संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी का कहना है कि पिछले छह सालों से शराब विरोधी जन-आंदोलन के तहत मैती संस्था के सहयोग से जहां कई परिवार शराब मुक्त विवाह कर चुके हैं और अभी भी कर रहे हैं। इसमें एक और नाम जुड़ गया है उन लोगों का जिन्होंने इस दिशा में खुद ही पहल की और मैती संस्था का सहयोग लिया। संस्था सदस्य शुभम जोशी का कहना है कि संस्था से जुड़ी महिलाएं बकायदा टोली बनाकर शादी वाले घरों में जाकर शराब के विरोध की अपील करती हैं और उनसे शपथ पत्र भी भरवाती हैं। इस अवसर पर मंजू चौहान, नंदनी चौहान, सुषमा बिष्ट, गोदावरी नेगी, विनोद सिंह नेगी, विनोद सिंह चौहान, उर्मिला बिष्ट, जमोत्री चौहान, विनीता बिष्ट आदि ने चौहान परिवार के इस कदम की जमकर सराहना की।
Jan252017