ऋषिकेश।
रविवार को पेंशनर्स संगठन शाखा ऋषिकेश के अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने द्वि मासिक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक का एजेंडा रखा। सदस्यों द्वारा आपसी समस्या व सामाजिक.स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गयी। इस दौरान सरकार के साथ ही शासन द्वारा पेंशनर्स हितों की अनदेखी का आरोप लगाया गया। वक्ताओं ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का निस्तारण नही होने से सदस्यों में रोष है। सरकार को पेंशनर्स के हितों की रक्षा करनी चाहिये।
प्रमुख मागों में राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु वरीयता देने, 7वें वेतन आयोग की संस्तुतियां शीघ्र लागू करने, वर्ष 2006 से पूर्व सेवानिवृत कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने, सेवानिवृत पारिवारिक पेंशन लागू करने व मंहगाई भत्ता का शासनादेश लागू करने की मांग शामिल है। सदस्यों ने अपनी मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ठ करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय पार्क देहरादून में 21 सितम्बर को एक दिवसीय धरना आयोजित कर डीएम को ज्ञापन देने पर बनी सहमति जताई।
इस मौके पर डा कमल मेहरोत्रा, सचिव डा आरएस पुरी, डा जीके सिंघल, डा मुकुल मित्तल, डा सागर सिंह, बीपी गोयल, एसएस रावत, कुसुमलता शर्मा, गौरा पंत, पीएन कपूर, एनपी सारस्वत, एसके पयाल, भारती पंत, आरएस गुप्ता, एसपी संगल, बिन्दन सिंह नेगी, एमसी अग्रवाल, पीएन कपूर, शैलेन्द्र भारद्वाज, वीके आर्य आदि मौजूद रहे।
Sep122016