पहले दिन एसबीएम इंटर कॉलेज का दबदबा

ऋषिकेश।
दो दिनी खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन श्री भरत मंदिर (एसबीएम) इंटर कॉलेज का दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता में हरिचंद कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भाग ले रहे हैं।

103

सोमवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा और पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने किया। इसके बाद छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान कैप्टन गोविंद सिंह रावत की अगुवाई में एनसीसी कैडटों ने मार्चपास्ट किया। प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर वर्ग की 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ में एसबीएम इंटर कॉलेज के छात्रों ने बाजी मारी। सीनियर वर्ग में 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और गोला फेंक (बालक वर्ग) में भी एसबीएम इंटर कॉलेज अव्वल रहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, सुनील थपलियाल, वरुण शर्मा, वत्सल शर्मा, पूनम शर्मा, रंजिता शर्मा, रघुवंशी, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, विकास नेगी, नागेंद्र राजपूत, रामकृपाल गौतम, डीपी रतूड़ी, इंद्र कुमार गोदवानी, मदनमोहन शर्मा, सुखदेव कंडवाल, शालिनी कपूर, सरोजनी भट्ट, रमेश बुटोला, रंजन अंथवाल मौजूद रहे।

104