गढ़वाली धुन पर नौनिहालों के साथ थिरके विदेशी
नववर्ष आगमन पर उडान स्कूल में हुआ उत्सव
ऋषिकेश।
मंगलवार को मायाकुंड स्थित उडान स्कूल में नए वर्ष के आगमन पर समारोह हुआ। क्रिसमस थीम के साथ हुए समारोह में विद्यालय के बच्चों को उपहार के तौर पर स्वेटर और टोपियां बांटी गईं। कार्यक्रम का शुभारम्भ योगाचार्य विवेक आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विदेशी मेहमानों ने सेंटा बनकर बच्चों को चॉकलेट के साथ ही केक पार्टी दी। विदेशियों ने बच्चों के साथ मिलकर फोटो भी खिंचवाई। अथर्व बैंड के विकास बहुगुणा और साथियों ने गढ़वाली गीत बेड़ पाको, धरती हमरा गढ़वाल के गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी। गीत पर थिरकते विदेशियों ने बच्चों के साथ सामूहिक नृत्य किया। स्कूल के संस्थापक डॉ. राजे नेगी ने कहा कि बच्चों के मनोरंजन के लिए समारोह आयोजित किया गया है। जिससे बच्चों में उत्साह का संचार बना रहे। समारोह में तनुश्री रावत, रवि कुकरेती, कमल सिंह राणा, धीरज मखीजा, संदीप पाण्डेय, आशीष रावत, दिव्या सक्सेना, निधि शर्मा, प्रिया क्षेत्री व आशुतोष कुडियाल आदि उपस्थित थे।