हरिद्वार।
यूपी में भाजपा के बहुमत हासिल करने के बाद अब संत समाज और अखाड़ा परिषद को राम मंदिर बनने की उम्मीद जगी है। वहीं कोर्ट द्वारा मामले को आपसी रज़ामंदी से सुलझाने पर भी संत समाज विचार करने के मूड में है। इसी को लेकर आज संतों ने हरिद्वार में एक अहम बैठक आयोजित की।
अखाड़ा परिषद् के प्रवक्ता मोहन दास बाबा ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण हिन्दुओ की आस्था से जुड़ा हुआ मामला है बीजेपी अगर पूर्ण बहुमत में भी राम मंदिर का निर्माण नहीं कर पाती तो साधु संतो का बीजेपी से विश्वास समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अखाडा परिषद् जल्द राम मंदिर मसले पर बैठक करेगा उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु से भी इस सम्बन्ध में बैठक कर विचार विमर्श करेगा
स्वामी हरिचेतनानंद ने कोर्ट का स्वागत करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय भी जानता है कि वहां रामलला का मंदिर है और पूजा होती है इसलिए उन्हें आगे बढ़कर इस कार्य को संपन्न कराने में मदद करनी चाहिए। संत महेश्वर दास का कहना है कि ये भगवन राम की जन्म भूमि है यदि देश के सभी नागरिकों को इस मंदिर मस्जिद के विवाद से ऊपर उठकर मुद्दे को सुलझाने की ज़रुरत है जिसपर सबको एक समाधान निकालना चाहिए 67 वर्ष बाद अब समाधान निकालना चाहिए। स्वामी ज्ञान देव का कहना है कि जन्म भूमि पर राम मंदिर बनना चाहिए ये कार्य बिना सद्भाव के नहीं हो सकता।
Mar222017