बरसात से कीचड़ में तब्दील हुई सड़क

ऋषिकेश।
गंगा नगर और हनुमंतपुरम को जाने वाले मुख्य मार्ग की सड़क बारिश से कीचड़ में तब्दील हो गई। जिससे दुपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हुई। एक माह से भी अधिक का समय बीत गया है, लेकिन सड़क निर्माण को लेकर पालिका गंभीर नहीं है। बुधवार तड़के से रुक-रुककर हो रही बारिश ने गंगानगर व हनुमंतपुरम के लोगों की समस्या बढ़ा दी है। हरिद्वार मार्ग से सटे और ऋषिकेश पब्लिक स्कूल को जाने वाले मुख्य मार्ग के खस्ता हाल में होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरी सड़क बारिश के पानी के कारण कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। कीचड़ के चलते कई के वाहन रपटे तो कई राहगीर भी फिसले। कुछ माह पूर्व पालिका ने नाले के पाइप डालने के लिए सड़क को खोद डाला था, लेकिन निर्माण कार्य सुस्त होने के चलते महिनों से सड़क उधड़ी पड़ी है। नगर का मुख्य स्कूल ऋषिकेश पब्लिक स्कूल भी इसी मार्ग पर है। स्कूल आते जाते अभिभावकों व छात्रों को परेशानी हो रही है। व्यस्तम मार्ग होने के बावजूद भी नगर पालिका की इस ओर सुस्ती आम लोगों पर भारी पड़ रही है।