स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में सबसे बेहतरीन शौचालयों में शामिल हुए इन्द्रमणि बडोनी चैक स्थित प्रथम हाईटेक शौचालय का आज दोपहर मेयर अनिता ममगाई ने उद्वाटन किया।
आज दोपहर मेयर उत्तराखंड के प्रणेता स्व इन्द्रमणि बडोनी की जंयती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए मेयर ने हाईटेक शौचालय को जनता के सुपुर्द कर दिया। मेयर ने कहा कि ऋषिकेश के प्रथम हाईटेक शौचालय ने ही स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में सबसे बेहतरीन और हाईटेक सुविधाओं से लैस शौचालय की लिस्ट में अपना नाम शामिल करा कर हमारे प्रयासों पर सफलता की मुहर लगा दी है। इसका लाभ तो यहांआने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगा ही साथ ही इसका सार्थक संदेश भी पूरे देश भर में जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में तीर्थाटन और पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए जहां अनेकों योजनाओं को मूर्त रूप देने में निगम जुटा हुआ है वहीं देवभूमि के समग्र विकास के लिए भी कटिबद्वता के साथ कार्य किया जा रहा है।
बताया कि शौचालय पूरी तरह से सेंसर बेस्ड यूरिनल सिस्टम से युक्त है,जिसमें 24 घंटे सुविधा मिलेगी।उन्होंने जानकारी दी कि प्रथम चरण में एक वर्ष में शहर के 10 प्रमुख स्थलों में हाईटेक शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा है। सभी शौचालय 30 साल के मेंटेनेंस में दिया जा रहा है ताकि इनकी सुंदरता बरकरार रहे।नगर निगम आयुक्त ने बेहद शानदार शौचालय निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था की सराहना की।साथ ही उम्मीद जताई की इसमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। सुरभि लोक संस्था निर्माण एवं संचालक चेयरमैन आशीष तिवारी, प्रांतीय प्रबंधक विक्रम सिंह, मैनेजर संजय वर्मा, मैनेजर वीरेंद्र वर्मा, स्थानीय पार्षद राकेश सिंह मियां, विजय बडोनी, बिजेंद्र मोगा, बीरेंद्र रमोला, विपिन पंत, अनीता रैना, मनीष बनवाल, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्रदीप कोहली, राजू नरसिंभा, मनीष शर्मा, जगत सिंह नेगी, अजीत गोल्डी, गुरविंदर सिंह, हितेंद्र पंवार, अनिल ध्यानी, प्रतीक कालिया, राजपाल ठाकुर, राजीव गुप्ता, पंकज शर्मा ,संजय व्यास, मनु कोठारी ,दीपक तायल, रविंद्र सिंह राणा, संजय पवार, संजय वर्मा, राजकुमारी जुगलान, सुनीता नौटियाल, सुजीत यादव, गौरव कैंथोला ,विपिन कुकरेती ,जॉनी लांबा, प्रिंस गुप्ता ,विकास सेमवाल, गोविंद चैहान, अभिषेक मल्होत्रा, राजेश गौतम, ममता नेगी आदि उपस्थित थे।