ऋषिकेश।
एक दिन पहले भारी विरोध के बीच शांतिनगर में देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानें खुलने से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया था। वहीं बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे जब एसडीएम ऋषिकेश बृजेश कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। ग्रामीणों ने एसडीएम के सामने अपनी शिकायतें रखीं, जिसके बाद एसडीएम ने नई दुकानों पर ताला लगवाया। ग्रामीणों ने ठेका हटाने का लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही एसडीएम को मौके से जाने दिया। इसके बाद नागाघेर के पास ठेके के लिए नई जगह तलाशने गए एसडीएम को स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा। एसडीएम ने बताया कि आबकारी निरीक्षक को शांतिनगर में खुली दुकान सील करने को निर्देशित कर दिया गया है। मौके पर तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस फोर्स भी तैनात रही।
प्रदर्शन में महिला मंगल दल अध्यक्ष मिथलेश लखेड़ा, इंद्रपाल, राजकुमारी चौहान, मुख्तार मसीह, सुनीता रावत, पवित्रा देवी, कृष्णा देवी, शांति रावत, दीपा शर्मा, शीतला देवी, उर्मिला रावत, कुसुम खत्री, माया रावत, विजय रावत, शांति थापा, रीता रावत, वैशाखी देवी, राधा, मीना, सुनील शर्मा, विमला रावत आदि शामिल थे।
Apr52017