नया साल 2021 के लिए ऋषिकेश में सप्लाई करने को एक लग्जरी वाहन में अंग्रेजी शराब की पेटियां लाई जा रही थी। मगर, पुलिस ने चेकिंग कर रोका, तो वाहन चालक व उसके साथी ने वाहन को लक्कड़ घाट की ओर दौड़ा दिया और कच्ची रोड पर गाड़ी लाॅकी कर जंगल की ओर भाग निकले। पीछा करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन का लाॅक खोला तो 25 पेटी अंगे्रेजी शराब बरामद हुई।
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि फरार आरोपियों पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं, लग्जरी वाहन होंडा सिटी को मोटर व्हीकल अधिनियम में सीज किया गया है। बताया कि बरामद शराब की कीमत डेढ़ लाख रूपए की करीब है।