10 के सिक्के नहीं लेने पर पेट्रोल पंप पर कार्रवाई
ऋषिकेश।
ढालवाला स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर शनिवार को दोपहर पांच सौ के नोट और 10 रुपये के सिक्के नहीं लेने पर ऋषिकेश निवासी हिमांशु संगतानी ने मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी। उनका आरोप था कि पंप के कर्मचारियों ने पेट्रोल के लिए 500 रुपये लेने से इनकार कर दिया। जबकि सरकार की ओर से 14 नवंबर तक 500 और 1000 के नोट पंप पर चलने के आदेश हैं। उधर, पंप संचालक का तर्क था कि जीओ के अनुसार प्राइवेट पंपों को 500 और 1000 रुपये के नोट लेने के लिए न तो बाध्य किया गया है, न ही लेने की अनुमति है। शिकायत पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार शक्ति प्रसाद उनियाल ने जांच की। उन्होंने माना कि जीओ के मुताबिक पंप संचालक अपनी जगह सही है, लेकिन पेट्रोल पंप संचालक ने शिकायतकर्ता से 10 रुपये के सिक्के लेने से भी इनकार कर दिया। भारतीय मुद्रा नहीं लेने और कानून व्यवस्था के मद्देनजर तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए पंप को दो दिनों के लिए बंद करवा दिया। मौके पर पूर्ति निरीक्षक संतोष भट्ट, थाना प्रभारी मुनिकीरेती रवि कुमार, राजस्व निरीक्षक रणजीत सिंह चौहान, राजस्व उपनिरीक्षक दयानाथ मौजूद रहे।
एक ग्राहक की शिकायत थी कि रिलायंस पंप पेट्रोल के बदले 500 रुपये का नोट लेने से इनकार कर रहा है। जबकि मौके पर पंप संचालक ने जीओ प्रस्तुत किया। इसमें प्राइवेट पंपों को 500 और 1000 रुपये के नोट लेने के लिए बाध्य नहीं किया गया है।, लेकिन पंप ने शिकायतकर्ता से 10 रुपये के सिक्के लेने से भी इनकार किया। कानून व्यवस्था बनाने के लिए पंप का दो दिनों के लिए बंद किया गया है।
शक्ति प्रसाद उनियाल, तहसीलदार नरेन्द्रनगर