देहरादून/नई दिल्ली।
उत्तराखण्ड के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में एक महिला ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार बीती रात्रि को दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में 32 साल की एक युवती ने भाजपा नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। आज पुलिस ने युवती के बयान दर्ज किए। मामला दर्ज कराने वाली महिला असम की रहने वाली बताई जा रही है। गौरतलब है कि हरक सिंह रावत उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए हैं। हरक सिंह रावत जब एनडी तिवारी की सरकार में मंत्री थे, तब असम निवासी महिला जैनी ने उन पर आरोप लगाया था कि वह उसके बच्चे के पिता हैं। मामले की सीबीआइ जांच भी हुई थी। तब जांच के बाद सीबीआइ ने उन्हें क्लीनचिट दे दी थी।
Jul312016