ऋषिकेश।
पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह 9 बजे रामझूला पुल पर एक युवक पहले तो कुछ देर टहलता रहा। उसके बाद उसने अचानक से गंगा में जयमाता दी बोलकर गंगा में छलांग लगा दी। पुल पर चल रहे पर्यटक घटना को देख सकते में आ गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने युवक को गंगा में तलाशने के प्रयास किए। करीब 5 घंटे तक चले रेस्क्यू में युवक का कुछ पता नहीं लग पाया। पुलिस ने घटना स्थल के पास निरीक्षण भी किया। लेकिन कुछ नहीं मिल पाया। जिससे युवक के बारे में व घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा पाई। थाना प्रभारी मुनिकीरेती सीएस बिष्ट ने बताया कि रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं लग पाया है। जबकि मौके से भी कुछ नहीं मिला। पुलिस मंगलवार को फिर से रेस्क्यू चलाएगी।
Oct42016